उन्नाव:-
पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। “प्रेस” से बात करते हुऐ उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील है।महिला हेल्प डेस्क बन जाने महिलाएं अपनी पीड़ा बेहिचक बता सकेंगी। वहीं उन्होंने थाने का निरीक्षण किया तथा सारे अभिलेख चेक करने के बाद मुकदमों से संबंधित प्रगति देखी l
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध बेहद सख्त है यही वजह है कि थाना स्तर पर अलग से महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किये जाने के निर्देश हैं।ब्रहस्पतिवार को सरकार की मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने महिला डेस्क का शुभारंभ किया।यही नहीं पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों का रखरखाव एवं अपराधी और अपराधों का का जायजा लिया।
उन्होंने पीड़ितों की तत्काल सहायता एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।पत्रकारों के सवालों के जबाब में उन्होंने इतना ही कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही पुलिस काम कर रही है।इस अवसर पर कोतवाल अनिल सिंह, निरीक्षक और नर्वदेश्वर तिवारी, दरोगा लाखन सिंह, उबैस अली, अमर सिंह, थान सिंह आदि मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि कोतवाली पहुंचने पर कोतवाल ने बुके भेंट कर कप्तान का स्वागत किया।
संवाददाता हिमांशु प्रजापति