CBI की हिरासत में उपस्थित पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी। चिदंबरम ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से अपील की कि वह सोमवार तक CBI की कस्टडी में रहना चाहते हैं.दरअसल चिदंबरम की CBI कस्टडी आज समाप्त हो रही है व उन्हें आज ट्रायल न्यायालय में पेश किया जाएगा. अब यदि ट्रायल न्यायालय में CBI चिदंबरम की हिरासत आगे व बढ़वाने में असफल रही तो उस दशा में चिदंबरम को तिहाड़ कारागार भेज दिया जाएगा.
यही वजह है कि चिदंबरम CBI की हिरासत को सोमवार तक बढ़वाना चाहते हैं.चिदंबरम के वकीलों ने उच्चतम न्यायालय की बेंच से यह अपील की. इस बेंच में जस्टिस आर। भानुमति व जस्टिस एएस बोपन्ना शामिल हैं. हालांकि जजों की बेंच ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की व दिल्ली उच्च न्यायालय से चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने वाले मुद्दे की सुनवाई आगामी 5 सितंबर के लिए स्थगित कर दी.
इसके साथ ही न्यायालय ने चिदंबरम को धन शोधन के मुद्दे में 5 सितंबर तक गिरफ्तारी से संरक्षण देने के भी आदेश दिए.बता दें कि आईएनएक्स मीडिया के धन शोधन मुद्दे में पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री चिदंबरम को बीती 21 अगस्त को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद से ही चिदंबरम CBI की हिरासत में हैं.