Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / पालीमुकीमपुर के धुर्रा प्रेमनगर में विकास कार्यों में गड़बड़ी ‌की‌ शिकायत पर डीसी मनरेगा की टीम बिना जांच के लौटी

पालीमुकीमपुर के धुर्रा प्रेमनगर में विकास कार्यों में गड़बड़ी ‌की‌ शिकायत पर डीसी मनरेगा की टीम बिना जांच के लौटी


पालीमुकीमपुर के गांव धुर्रा प्रेमनगर में विकास कार्यों में गड़बड़ी ‌की‌ शिकायत पर डीसी मनरेगा जनार्दन यादव जांच के लिए पहुंचे।गांव के प्राइमरी स्कूल पर टीम के पहुंचते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए।टीम ने जैसे ही जांच शुरू की आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।इससे प्रधान पक्ष व विपक्ष के लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।जमकर हंगामा होने लगा।लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।इससे टीम को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ा।घटना से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव है।डीसी ने बताया कि हंगाम के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। 14 नवंबर को पुलिस की मौजूदगी में पुनः जांच होगी।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …