Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 31 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे स्वेटर

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 31 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे स्वेटर


परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 31 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे स्वेटर,बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 31 अक्टूबर से पहले स्वेटर वितरण का शासनादेश जिले में धरा रह गया है।यह स्वेटर नवंबर में बांटे जा सकेंगे।28 अक्टूबर को ईटेंडर की अंतिम प्रक्रिया का समय नियत कर रखा था,लेकिन अब 28 को गोवर्धन पूजा और 29 को भाई दूज का त्यौहार है।ऐसे में अब 30 के बाद ही वर्क आर्डर जारी हो सकेगा।शासन ने डेढ़ दो महीने पहले घोषणा की थी कि बच्चों को 31 अक्टूबर तक हर हाल में स्वेटर वितरण हो जाने चाहिए,लेकिन अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी ही नहीं हुई है।जिले के 1766 प्राइमरी व 733 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं।इन स्कूलों में 226000 बच्चे शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं।बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा।हर हाल में नवंबर के पहले सप्ताह में स्वेटर वितरण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …