Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है:कमिश्नर अजयदीप सिंह

पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है:कमिश्नर अजयदीप सिंह


पत्रकारिता में 20 वर्ष का सफर पूरा करने और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड जय भीम फाउंडेशन ने मनोज अलीगढ़ी को सम्मानित किया।मंगलवार को कमिश्नर आवास पर उन्हें पगड़ी, शाल के साथ संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है।जोखिम पूर्ण स्थितियों में भी काम करना और जनता को सच्चाई से रूबरू कराना होता है। बिहार की कोसी की बाढ़,नेपाल का भूकंप,उत्तराखंड के भूस्खलन,कश्मीर की अतिसंवेदनशील जगह,सभी जगह अच्छा काम किया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ मधु आंधीवाल,रोहिताश विक्की, सोम प्रकाश शर्मा,जितेंद्र भारद्वाज,संदीप दुबे,आशीष गोयल,वर्षा गौड़,प्रवीण कुमार, प्रगति चौहान,शुभांश ठाकुर, देवराज सिंह,आकाश सैनी आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …