Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / पत्नी ने दी दबिश तो थानेदार की हालत हो गई खराब, फिर क्या…

पत्नी ने दी दबिश तो थानेदार की हालत हो गई खराब, फिर क्या…


मध्य प्रदेश:-
प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक दरोगा को उसकी आशिकमिजाजी उस वक्त भारी पड़ गई जब पत्नी ने एक फ्लैट में प्रेमिका के साथ रंगे-हाथों पकड़ लिया, लगभग दो महीने की जासूसी के बाद पत्नी को जब सटीक सूचना मिली कि दारोगा पति ग्वालियर के मुरार में एक फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं तो पत्नी ने भी बिना देरी किए पुलिसिया अंदाज में अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर फ्लैट की घेराबंदी करते हुए अचानक दबिश दे दी।

दारोगा उनकी ही स्टाईल में उनकी पत्नी ने पकड़ा जिस तरह थानेदार साहब अपराधी को पकड़ा करते थे। दारोगा की पत्नी ने कहा कि पुलिस वाले की पत्नी होने के नाते इतना तरीका तो उन्हें भी आता है।

दरअसल मुरैना के सबलगढ़ स्थित रामपुरा थाना के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनील बानोरिया गुरुवार को पुलिस लाइन की एक महिला आरक्षक को लेकर ग्वालियर के मुरार थाना स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट में रुके हुए थे।शुक्रवार सुबह पत्नी कंचन अपने भाई, पिता व अन्य मायके वालों को लेकर पहुंच गई, कंचन को दरवाजे पर देखकर सुनील की हालत खराब हो गई, कंचन ने जब तलाशी ली तो बाथरूम में एक युवती मिली, जिसके बाद उसने परिजनों के साथ हंगामा करते हुए क्षेत्रीय पुलिस को बुला लिया।जिसके बाद सभी को थाने ले जाया गया जहां काफी देर तक हंगामा चला, आखिर में पत्नी ने पति की कोई शिकायत नहीं की।

पत्नी ने बताया कि मीटिंग के लिए कहकर निकले थे, पर हमें सूचना मिली जिसमें मेरी सूचना सही निकली
सब इंस्पेक्टर सुनील की पत्नी कंचन बानोरिया ने कहा कि उनके पति का किसी महिला के अफेयर का उन्हें दो महीने पहले पता लगा था। तभी से वह अपने भाई, रिश्तेदारों की मदद से नजर रख रही थीं, पल-पल की खबर व व्यवहार पर नजर रखी थी। गुरुवार को यह मीटिंग में जाने की कहकर निकले थे।

उसके बाद इनके पीछे किसी को लगाया गया, पुलिस लाइन से उस लड़की को साथ में लिया। पहले एक साथी में छोड़ा। यह भी अपने कुछ दोस्तों के पास मिलने चले गए। रात को युवती को लेकर फ्लैट पर पहुंचे, हमें सूचना मिल चुकी थी, लोकेशन भी आ गई थी। इसके बाद अपने भाई, पिता व रिश्तेदारों को एकजुट कर उन्हें उस लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में पत्नी कंचन का कहना है कि अभी परिवार की सहमति से यह मामला शांत हो गया है। उन्होंने वादा किया है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। इसलिए माफ कर दिया है, लेकिन जरा भी गलत पाए गए तो मैं शांत नहीं रहूंगी।

About India Dainik

Check Also

जिस देश में ‘कोरोना पछाड़ हनुमान’ के साथ 33 करोड़ देवी-देवता रहते हैं वहां कोरोना का असर नहीं होगा- कैलाश विजयवर्गीय

🔊 पोस्ट को सुनें मध्यप्रदेश. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपनी जबरदस्त बयानबाजी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *