Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / नवनिर्वाचित जिला अध्यछ श्री कृष्ण लोधी का किया जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित जिला अध्यछ श्री कृष्ण लोधी का किया जोरदार स्वागत


लखनऊ:-

आज आदरणीय नव नियुक्त जिला अध्यछ श्री कृष्ण लोधी जी का अपने ही प्रतिष्ठान शिव शक्ति ढाबा पे जयदीप त्रिवेदी मं डल अध्यछ ने सरोजनीनगर मण्डल प्रथम प्रवास पे जोरदार स्वागत एवम सम्मान किया ।
जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि ये उनका परम सौभाग्य है जिसमे पूरी सरोजनीनगर युवा मोर्चा टीम अखिलेश सिंह(महामंत्री)बोधराज सिंह(महामंत्री),आर्यन उपाध्याय(उपाध्यछ)विवेक सिंह (उपाध्यछ)संजय जी(मंन्त्री)जितेंद्र रावत(मंन्त्री)एवम समस्त मंडल टीम वा जिला युवा मोर्चा टीम से शुभम पाल (उपाध्यछ) अंकुश यादव- महामंत्री,रजत गुप्ता (कार्यसमिति सदस्य)ऋषभ द्विवेदी(कार्यसमिति सदस्य)कार्तिकेय त्रिपाठी(उपाध्यछ)सुमित सिंह उपाध्यछ सभी उपस्थित रहै।युवा मोर्चा जिला अध्यछ श्री अमन सिंह चौहान जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।

आदरणीय श्री कृष्ण लोधी जी ने युवाओं के सम्मान में तारीफों के पुल बांध दिए और हम सब का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि युवा भीड़ नहीं नेतृत्व है।

जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि श्री कृष्ण लोधी जी का सदैव ही आभारी रहूंगा और आशा करता हु ऐसे ही उनका आसिरवाद सदैव मिलता रहे।।

About admin

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …