Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मो0 जुबेर सलमानी का हुआ जोरदार स्वागत

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मो0 जुबेर सलमानी का हुआ जोरदार स्वागत


बाराबंकी।

आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 को सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन पूर्व अध्यक्ष मुस्ताक सलमानी जी के बंकी स्थित आवास पर किया गया। संगठन
के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मो0 जुबेर सलमानी जी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने स्वागत समारोह में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों व समाज के लोगों का शुक्रिया अदा कर कहां की सलमानी व सविता समाज के पदाधिकारियों के अथक प्रयास से समाज को लगातार एकजुट करने का प्रयास किया अलग-अलग इकाई में समाज के लोग बटे हुए थे उन सभी को समाज के मुख्यधारा में जोड़ते हुए एक साथ मिलकर चलने का आवाहन किया पूरे जिले में समाज को एकजुट करते हुए सब को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया वो धन्यवाद के पात्र है।

इस मौके पर गुलाम रसूल सलमानी, अकील सलमानी, कलीम सलमानी, गुड्डू सलमानी, कलीम सलमानी टीन मेन, मो0 शहीर सलमानी, मकसूद सलमानी, पम्मू सलमानी, इनायत रसूल सलमानी, अबुल हसन सलमानी, बबलू शर्मा, ललित शर्मा, भुट्टटू सलमानी, राजा, शाहरुख सलमानी सीतापुर, शाहरुख सलमानी, मैहमूद सलमानी, गुफरान सलमानी, नदीम सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *