Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों का जल्द बढ़ेगा वेतन

नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों का जल्द बढ़ेगा वेतन


प्रदेश के गैर सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों का वेतन बढ़ेगा।इन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा।एरियर भी मिलेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के 1650 पद का विज्ञापन सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले वर्ष 2014 में जारी किए गया था,जबकि भर्ती प्रक्रिया सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद पूरी हुई।उच्च शिक्षा निदेशक डॉ वंदना शर्मा ने सभी अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के सचिव,प्रबंधक एवं प्राधिकृत नियंत्रक को निर्देश दिया है कि ऐसे चयनित अभ्यर्थी, जिनकी आसान व्यवस्था 1 जनवरी 2016 या उसके बाद की गई है,उनके वेतन का भुगतान सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर पे मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत रुपए 57700 के आधार पर किया जाए।ऐसे में शिक्षकों को 1 जनवरी 2016 या उसके बाद नियुक्ति की तिथि से एरियर भी मिलेगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …