महाराष्ट्र:-
फडणवीस ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर भी सरकार की आलोचना की है,उन्होंने कहा- “भगवान की दया से महाराष्ट्र में अभी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर नहीं आई है।’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि यहां अभी तक 18,08,550 लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जबकि 46,898 लोगों की मौत हुई है।
साथ ही फडणवीस ने कहा- “हमने कभी व्यक्तिगत हमले नहीं किए, अगर हम व्यक्तिगत हमलों की बात करें तो शिवसेना नेताओं ने मेरी पत्नी को निशाना बनाया था, लेकिन मैंने कभी इसे लेकर बखेड़ा खड़ा नहीं किया।”
फडणवीस का इशारा कुछ महीने पहले शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के बीच ट्विटर पर हुई नोंकझोंक की तरफ था।
इन दोनों के बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ट्विटर पर नोंकझोंक हुई थी।
ठाकरे ने इंटरव्यू में कहा- “हम बदले की भावना वाली राजनीति में नहीं जाना चाहते, लेकिन अगर कोई मजबूर करेगा तो हम उनकी इस भावना के खिलाफ सुदर्शन चक्र इस्तेमाल करेंगे।
मैं सारी घटनाओं पर नजर रख रहा हूं। अगर मैं शांत और संयमित हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं डरने वाला हूं। जिस तरह से लोग मेरे परिवार और बच्चों को निशाना बना रहे हैं, वह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है।”
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, NCP और कांग्रेस गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार ने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है।
भाजप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना मुख्यमंत्री पद न मिलने के बाद अलग हो गई और फिर NCP और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली।
इससे पहले भाजपा ने सरकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई।