Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / धनतेरस के दिन चांदी खरीदना माना जाता है शुभ

धनतेरस के दिन चांदी खरीदना माना जाता है शुभ


ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन के अनुसार धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी प्रथा है।अगर सम्भव न हो तो कोई बर्तन खरिदे।इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है जो शीतलता प्रदान करता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है।संतोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है। जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है सुखी है और वही सबसे धनवान है।भगवान धन्वन्तरि जो चिकित्सा के देवता भी हैं,उनसे स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए संतोष रूपी धन से बड़ा कोई धन नहीं है।लोग इस दिन ही दीपावली की रात लक्ष्मी गणेश की पूजा हेतु मूर्ति भी खरीदते हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …