Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु टीकाराम इंटर कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता

द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु टीकाराम इंटर कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता


द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का अंतर विद्यालयी आयोजन टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में किया गया।जिसमें लगभग 32 विद्यालयों के 64 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा निर्धारित किया गया जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने बहुत ही कलात्मक व रचनात्मक तरीके से पोस्टर बनाते हुए अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि-फरीदउद्दीन (सम्भागीय परिवहन अधिकारी),विशिष्ट अतिथि-अमिताभ चतुर्वेदी (सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी) जिला विद्यालय निरीक्षक-धर्मेंद्र शर्मा,ट्रैफिक पुलिस अधिकारी-तसव्वुर अली,रवि कुमार सहित
कार्यक्रम संयोजिका नीलम शर्मा (प्रधानाचार्या रा.बा.इंटर कॉलेज, छर्रा) व इंदु सिंह टीकाराम इंटर कॉलेज,निर्णायक मंडल-डॉ. सुमन रघुवंशी (संस्कृत विभाग),डॉ. नीता सिंह (गृह विज्ञान विभाग),डॉ. सपना सिंह (समाजशास्त्र विभाग) टीकाराम डिग्री कॉलेज आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …