कानपुर:-
⏩ देश की किसी भी राजनीतिक पार्टी व सरकारों में जघन्य अपराध व उग्र रूप धारण करती जा रही सामाजिक बुराइयों को रोकने की क्षमता ही नहीं-शिवमंगल सिंह
⏩ वर्तमान देश की संविधानिक व्यवस्था के तहत देश का लगभग पूरा सशक्त विपक्ष अपने व अपने पार्टी के हित में दिल से चाहता है, समाज के ऐसे हालात-शिवमंगल सिंह
⏩ गैर राजनीतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” की विशेष कार्य योजना में ही ऐसे जघन्य अपराधों को रोकने व समाप्त करने की क्षमता-शिवमंगल सिंह
⏩ देश में हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने हेतु 12 दिसंबर को कोर कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक- शिवमंगल सिंह
आज जिस तरह देश व समाज में जघन्य अपराध हो रहे हैं, जिसमें हमारे देश की पुलिस फर्जी एनकाउंटरों के नाम पर जहां भारतीय संविधान व भारतीय संविधान के तहत मिले मानव अधिकारों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है, वही हमारे देश की आम जनता पुलिस प्रशासन व न्याय प्रणाली को पूरी तरह नजरंदाज कर दिनदहाड़े मासूम बच्चियों के साथ रेप, गैंग रेप हत्या व जिंदा जलाने जैसी आम घटनाओं के साथ-साथ, समाज का भीड़तंत्र पागलों की तरह आम निर्दोष लोगों को बच्चा चोरी या अन्य शकों के आधार पर पीट-पीटकर हत्या कर रहे हैं।
भारतीय संविधान व प्रजातंत्र जैसे सिस्टम की निगरानी में वर्तमान समाज कि ऐसी घटनाएं दर्शाती है, कि इस समय हमारा मानव समाज पूरी तरह खतरे में है। जिसे अति गंभीर मानते हुए “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने अपने हजारों साथियों के साथ विचार-विमर्श किया, जिसमें पाया कि हमारे वर्तमान संविधानिक सिस्टम के कारण इस तरह के बनते जा रहे समाज व समाज में घट रही जघन्य व असहनीय घटनाओं के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां, राजनीतिक पार्टियों की सरकारें व समाज के जिम्मेदार अधिकारी एवं चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के शिक्षित व जिम्मेदार सामाजिक लोग ही प्रमुख जिम्मेदार हैं। जिनकी स्वार्थ हित सोच व गैर जिम्मेदाराना रवैया ही ऐसी घटनाओं व समाज को ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंचाने का प्रमुख कारण है।
ऑपरेशन-विजय के कार्यालय पर वार्ता करते हुए “ऑपरेशन- विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि वर्तमान संवैधानिक सिस्टम के तहत हमारे देश का शक्तिशाली विपक्ष देश में हो रही जघन्य व असहनीय घटनाओं को रोकने हेतु कोई कारगर कदम नहीं, बल्कि वर्तमान में चल रही सरकारों को गिराने व अपनी पार्टी की सरकार भविष्य में बनवाने हेतु विरोध प्रदर्शन व अन्य गतिविधियां करता है। जो वास्तविक, दिल व अंतरात्मा से समाज में और भी ऐसी घटनाओं को होने की प्रार्थना व प्रयास करता है।
जिससे वर्तमान सरकारों के प्रति आम जनता का विश्वास समाप्त हो व भविष्य में उनकी पार्टियों की सरकारें देश व प्रदेशों में स्थापित हो सके। व देश एवं प्रदेशों की वर्तमान सरकारें समाज में हुई घटनाओं में अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को बचाने वा सरकार की बदनामी होने जैसे कई कारणों से हर मामले को छिपाने व दबाने का प्रयास करती हैं। जिन कारणों से हमारे समाज में लगातार जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं व सामाजिक व्यवस्था लगातार खराब होते हुए, समाज में इंसानियत और मानवता तेजी से समाप्त हो रही है।
जिसे देश व समाज हित में रोकने हेतु “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग की कोर कमेटी की बैठक दिनांक:-12 दिसंबर 2019 को मंडल कार्यालय- इस्पात नगर पर होगी। जिसमें देश व समाज में हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने व संवैधानिक सिस्टम की खामियों को उजागर करने व सुधार हेतु, अहम फैसले लिए जाएंगे।