Breaking News
Home / देश / देखें कैसे आसमान से पैराशूट समेत तालाब में गिरी सेना की जिप्सी,सैनिकों ने निकाला

देखें कैसे आसमान से पैराशूट समेत तालाब में गिरी सेना की जिप्सी,सैनिकों ने निकाला


आगरा:-
एक बड़ी घटना प्रदेश की ताज नगरी के नाम से मशहूर आगरा की सामने आई है, जहां पर जिले के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। विमान से पैराशूट के के माध्यम से सेना की जिप्सी को उतारने का अभ्यास चल रहा था,जब विमान से पैराशूट जिप्सी लेकर उतरा तो हवा की दिशा बदल जाने के कारण कुछ देर बाद नजदीकी गांव खलउआ के विशाल तालाब में पैराशूट जिप्सी सहित जा गिरा।

खलउआ गांव में इस बड़े हादसे से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया,सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि जिप्सी आबादी वाले क्षेत्र में नहीं गिरी अन्यथा हादसे में काफ़ी ज्यादा जनहानि हो जाती। जिप्सी निकलने का ऑपरेशन तकरीबन 11घंटे चला जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह जिप्सी को सैनिकों ने क्रेन से खींचकर तालाब के बाहर निकाला। इस सैन्य आपरेशन को देखने के लिए इलाके के हजारों लोग एकत्र हो गये।

बुधवार दोपहर के बाद वायुसेना के विमान से पैराशूट के माध्यम से जिप्सी को उतारने के लिए जिप्सी के साथ छोड़ा गया था, जिप्सी को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में उतारनी लेकिन हवा के गलत दिशा में चलने के कारण पैराशूट खलउआ गांव की ओर बढ़ता चला गया और गंव के तालाब में जिप्सी लेकर पैराशूट जा गिर, इस घटना के तुरंत बाद सेना की टीम ने मौके पर पहुंच ऑपरेशन शुरू कर दिया।

आपरेशन में गोताखोरों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद विशाल तालाब से देर शाम जिप्सी ढूंढ ली गई, लेकिन इस आपरेशन में सफलता मिलने में रात्रि हो गई जिसकी वजह से जिप्सी को तालाब से बाहर नहीं निकाला गया।सुबह होते ही सेना घटना स्थल पर पहुंच फिर से ऑपरेशन शुरू कर दिया और तालाब में गिरी जिप्सी को बाहर निकाल लाए। क्षेत्र में इस सैन्य ऑपरेशन को देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई,आपरेशन में लगे सैनिकों का ग्रामीण नारेबाजी कर हौसला अफजाई करते रहे।

About India Dainik

Check Also

पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *