बाराबंकी।
खेत मे गयी विवाहिता को अकेला देख एक दबंग युवक ने उसे दबोच कर उसके साथ अपना मुह कला कर लिया। घटना का मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला थाना मसौली इलाके कर एक गांव का है। पीड़िता के मुताबिक वह रोज की तरह साम को अपने खेत शौच को गयी थी। गांव का कन्हैय्या पहले ही छुपा बैठा था। जब उसने देखा कि आसपास कोई नही है तो पास आकर उसे दबोच लिया वह कुछ समझ पाती की उसने पटक दिया और उसके तन से कपड़े हटा कर अपना मुह काल किया।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी कन्हैय्या पुत्र श्रीकेशन गांव का दबंग व्यक्ति है। कई महिलाओं, लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया उसके डर खौफ की वजह से लोग खामोश होकर सब्र कर लेते है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस ने उसे रेप के मामले में जेल भेज दिया इससे गांव मे खुशी का माहौल है।