आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा दिल्ली में सर्कार बनाने जा रही है ।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की ७० में से ६२ विधान सभा सीटों पर विजय प्राप्त की है । बीजेपी जिमकी केंद्र में सर्कार है उन्हें सिर्फ ८ सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है ।
चुनाव से पहले किए गए कई सारे चैनलों के एक्जिट पोल में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी सरकार बनाते हुए दिखाया गया था जबकि बीजेपी ने एक्जिट पोल के सारे नतीजों को गलत बताते हुए दिल्ली में सरकार बनाने का दावा किया था ।
दिल्ली बीजेपी में अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मतदान वाले दिन 8 फरवरी को एक ट्वीट किया था कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का जादू 2015 में भी चला था लेकिन इस बार उसके लिए इम्तिहान मुश्किल था ।
आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि कोई नई पार्टी बड़ा बहुमत लेकर सत्ता में आए और फिर तकरीबन उसी तरह का बहुमत लेकर दोबारा सरकार बनाएं।
Kanak Rai
National Capital Region.