दिल्ली में स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शनिवार को चार कट्टरपंथी कश्मीरी युवाओं के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया है. इनकी समय रहते हुई गिरफ्तारी से संभावित आतंकी हमला टल गया है.
कश्मीरी युवाओं का यह ग्रुप 120 से अधिक राउंड गोली और चार परिष्कृत पिस्तौल अपने साथ लेकर जा रहा था. गिरफ्तार युवाओं में से एक इश्फाक मजीद कोका मारे गए आतंकवादी बुरहान कोका उर्फ छोटा बुरहान का बड़ा भाई है, जो जम्मू-कश्मीर में अल कायदा के एक ऑफ-शूट ग्रुप अंसार गजवत उल हिंद का पूर्व प्रमुख है.
इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजन के नेतृत्व में स्पेशल सेल की एक टीम ने यह कामयाबी हासिल की है. इस टीम में इंस्पेक्टर रविंदर जोशी और इंस्पेक्टर विनय पाल एसीएसपी/एनडीआर ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की निगरानी में कश्मीरी कट्टरपंथी युवाओं के एक ग्रुप को समय रहते पकड़कर संभावित आतंकी हमले को टाल दिया है.
ये कश्मीरी युवा पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. यह ग्रुप भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के बाद दिल्ली समेत आतंकी हमले की योजना बना रहा था.
स्पेशल सेल की ओर से गिरफ्तार आरोपी युवक हैं पुलवामा निवासी अल्ताफ अहमद डार (25 वर्ष), अनंतनाग के शोपियां निवासी इश्फाक मजीद कोका (28 वर्ष), शोपियां निवासी मुश्ताक अहमद गनी (27 वर्ष) और अनंतनाग के अकीब सफी (22 वर्ष).