Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / दही बेचने के नाम पर एडीजे से मिलने की कोशिश, ख़लबली

दही बेचने के नाम पर एडीजे से मिलने की कोशिश, ख़लबली


आजमगढ़-

आजमगढ़ के एडीजे के आवास में एक अज्ञात युवक के घुस जाने के बाद पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। भारी सुरक्षा व्यवस्था होते हुए एडीजे आवास में एक व्यक्ति दही बेचने के बहाने प्रवेश कर जाता है, उस समय एडीजे के बाथरूम में होने के कारण युवक की पहचान नही हो पाई। जिसको लेकर एडीज ने शहर कोतवाली में पूर्व ब्लाक प्रमुख व 2017 बसपा के पूर्व प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह सहित एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया गया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह ने एक मुकदमे में एडीजे को शिथिलता बरतने हेतु पत्र लिखा था। हालांकि पुलिस द्वारा जांच के बाद भी उस मामले में कुछ सामने नहीं आया था। बताया गया कि बीते 12 जनवरी की दोपहर एक युवक दही बेचते हुए एडीजे के आवास में घुस गया। बाथरूम में होने की वजह से वह देख नहीं पाए। बाद में आवास पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वह दही बेचने वाला है।

ऐसे में एडीजे का दिमाग खनका की इतनी सुरक्षा के बाद भी युवक कैसे भीतर घुस गया। वहीं इस मामले में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर कोतवाली में शुक्रवार को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें 2017 बसपा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख तरवां अखंड प्रताप सिंह को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें की 12 दिसंबर 2019 को अखण्ड प्राताप सिंह ने कोर्ट में सरेण्डर किया था उस समय उसके ऊपर ढाई लाख का इनाम पुलिस की तरफ से घोषित था।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …