सिद्धौर बाराबंकी।
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक ने आने वाले खाताधारकों से अभद्रता करना शाखा प्रबंधक की दिनचर्या बन चुकी हूं यहां पर तैनात शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक में केसीसी बनवाने वाले किसानों तथा खाताधारकों को अक्सर बैंक में सक्रिय दलालों के पास भेजा जाता है यदि भूल से कोई व्यक्ति सीधे शाखा प्रबंधक की पास पहुंच गई जाए तो उसे शाखा प्रबंधक के आक्रोश का सामना करना पड़ता है यहां पर दलालों से मिले बगैर कोई भी काम संभव नहीं है।
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक शाखा प्रबंधक इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है गांव का रहने वाला सीधा-साधा किसान यदि बैंक में केसीसी बनवाने के लिए जाता है तो उसे बैंक में सक्रिय दलालों के पास भेज दिया जाता है जहां पर दलाल केसीसी बनवाने के नाम पर सुविधा शुल्क तय करते हैं उसके बाद ही उनकी केसीसी बन पाती है राजकुमार रामप्रकाश मातादीन आदि लोगों ने शिकायत उच्च अधिकारियों से कर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।