Breaking News
Home / क्राइम / दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर से हजारो की चोरी

दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर से हजारो की चोरी


रामसनेहीघाट-बाराबंकी।

मंगलवार की रात टड़िया मजरे महुलारा निवासी कृष्ण कुमार दीक्षित के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर में रखें हजारों रुपए के जेवर तथा नगदी उठा ले गये। कृष्ण कुमार दीक्षित के मुताबिक वह 2 दिन पूर्व लखनऊ में एक रिश्तेदार के यहां होने वाले वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे घर पर उनके 95 वर्षीय ससुर राम कैलाश तथा प्रवेश कुमार थे।

वह दोनों लोग मंगलवार की रात घर के बाहर बने बरामदे में सो रहे थे तभी रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर की बाउंड्री फांद कर घर के अंदर घुसे। कमरे में रखी अलमारी का लाक तोड़कर उसके अंदर रखें बच्चों के 3 सेट सोने के खरगा व महिलाओं की झुमकी तथा  चांदी की पायजेब के साथ ही अलमारी में रखे रुपये उठा ले गए। ज्ञात हो कि इससे पूर्व चोरी आलादसपुर में भी लाखों रुपए की हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …