दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर पूर्व निर्धारित 11 नवंबर की समय सीमा को फिलहाल टाल दिया है।नियामक ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों और पोर्ट सेवा प्रदाताओं के सामने आई तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए नए प्रावधानों को लागू किए जाने में ढील दी गई है।ट्राई ने कहा कि नए नियमों को लागू किए जाने से पहले इसकी पूरी तरह जांच करना जरूरी है।नई समय सीमा को लेकर जल्द घोषणा की जाएगी,तब तक मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप ही ग्राहकों को एमएनपी की सुविधा दी जाती रहेगी।गौरतलब है कि एमएनपी के नए प्रावधानों के बाद उपभोक्ता महज कुछ घंटों के भीतर ही नंबर पोर्ट करा सकेंगे।
Home / खास खबर / ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर 11 नवंबर की समय सीमा को फिलहाल टाला
Tags report by premranjan dey.
Check Also
बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …