Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया


टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।इस उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान कक्षा 11 c की छात्रा कुमकुम निषाद तथा द्वितीय स्थान कक्षा 11 a की छात्रा कनिष्का अग्रवाल ने प्राप्त किया। तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 11 c की छात्रा कुमकुम निषाद द्वितीय स्थान कक्षा 11 a की छात्रा कनिष्का अग्रवाल तथा तृतीय स्थान कक्षा 11 h की छात्रा दीपिका वार्ष्णेय ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11 e की छात्रा कुमकुम गौतम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर 2 छात्राएं रहीं जिनमें कक्षा 9 b2 की छात्रा मानसी गौड़ तथा कक्षा 11 h2 की छात्रा दीपांशी शर्मा थीं तृतीय स्थान कक्षा 11 h2 की छात्रा दीपिका वार्ष्णेय ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. इन्दू सिंह,विजयलक्ष्मी,नूतन गौतम,अनुपम गौड़,सृजा त्रिपाठी, प्रमिला रोज़ तथा मणिका राघव सहित समस्त शिक्षिकागण उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …