Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / टाटा स्काई ने बंद कराए सभी लाईट पैक

टाटा स्काई ने बंद कराए सभी लाईट पैक


Tata Sky पिछले कुछ समय से अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए ऑफर्स पेश कर रहा है। TRAI (टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरटी ऑफ इंडिया) द्वारा देश में लागू की गई नई टैरिफ सिस्टम के बाद DTH सेक्टर में Tata Sky सबसे प्रभावी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में उभरा है। कंपनी लगातार टैरिफ प्लान्स को अपडेट कर रही है और दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही है, लेकिन अब कंपनी ने अचानक अपने सभी Lite पैक को बंद कर दिया है। यह सभी पैक बुधवार से बंद कर दिए गए हैं।

ये पैक बंद किए गए

इस डिस्कंटीन्यू हुए पैक में Hindi Lite, Hindi Lite HD, Gujarati Lite, Gujarati Lite HD, Odia Lite, Odia Lite HD, Bengali Lite, Tamil Lite, Telugu Lite और Kannada Lite पैक शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने इस फैसले के पीछे का कारण फिलहाल नहीं बताया है।

About admin