टप्पल पुलिस हामिदपुर तिराहा के पास चैकिंग कर रही थी तभी पलवल की तरफ से एक बिना नम्बर की महिन्द्रा पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी जिसे बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो उसके ड्राइवर द्वारा गाड़ी को बैरियर के बराबर से निकालने की कोशिश की गयी।मौके पर तैनात फोर्स ने गाड़ी के ड्राइवर खूबी खाँ पुत्र जुम्मा खाँन को 57 पेटी देशी शराब मस्ताना मार्का मय महिन्द्रा पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।मौके से उसका साथी राकेश पुत्र नामालूम निवासी बडौली जनपद फरीदाबाद,हरियाणा भागने में सफल रहा।पुलिस ने अब आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।फरार अभियुक्त की पुलिस तलाश में जुटी है।
Home / क्राइम / टप्पल पुलिस ने हामिदपुर तिराहा से महिंद्रा पिकअप से 57 पेटी देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का की बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया
🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …