नगर निकायों में जेम पोर्टल से हुई खरीद फरोख्त पर शासन स्तर से जांच बैठा दी गई है।इसके लिए जिला स्तर पर डीएम व कमिश्नर की अध्यक्षता में समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।राज्य मिशन निदेशक अनुराग यादव द्वारा बुधवार को जारी निर्देश में कहा है कि नगर निकायों में जेम पोर्टल से वस्तुओं के क्रय में विसंगति पूर्ण प्रक्रिया अपनाई जा रही है।अधिक दर पर सामग्री खरीदी जा रही है,जबकि वही सामग्री न्यूनतम दर में उपलब्ध है।
न्यूनतम दर के निविदा दाताओं की निविदा बगैर कोई कारण बताए समाप्त की जा रही है। जिला स्तर पर डीएम,कमिश्नर को दिए इस दिशा निर्देश में कहा है कि वह अपने स्तर से इसकी समीक्षा करें।बता दें कि नगर निगम में 2016 से जेम पोर्टल के जरिए खरीद फरोख्त की जा रही है।पिछले वर्ष करीब एक करोड़ के कूड़ेदान खरीदे गए थे।3 कैटल कैचर भी खरीदे जाएंगे।