जींस व टी-शर्ट पहनकर आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब शिक्षकों को अनुशासित व मर्यादित कपड़ों को पहनकर आना होगा।जींस व टी-शर्ट पहनकर आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।हालांकि शिक्षकों को शालीन कपड़ों में स्कूल आने संबंधित निर्देश पहले ही जारी हो चुके थे,मगर इन पर अमल नहीं किया गया था।देवरिया में कुछ दिन पहले जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर शिक्षक को निलंबित करने का मामला सामने आने के बाद अलीगढ़ में भी इस संबंध में सख्ती बरती जा रही है। दिवाली के अवकाश खत्म होने के बाद शिक्षकों के पहनावे का निरीक्षण भी किया जाएगा। बीएसए व बीईओ स्कूलों में औचक निरीक्षण करेंगे।बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि शिक्षकों के शालीन कपड़ों में स्कूल आने का नियम पहले ही लागू किया गया था,मगर कुछ जगह पर इनकी अनदेखी की शिकायत भी मिलती है। प्रधानाध्यापकों व बीईओ को पत्र जारी किया गया है कि हर शिक्षक व शिक्षिका गुरु की गरिमा के अनुरूप ही कपड़े पहनकर स्कूल में आए।दीपावली बाद कार्रवाई होगी।