⏩जिम्मेदार समाज लड़ रहा सत्ता के लिए, राक्षस लूट रहे बहन बेटियों की इज्जत- शिवमंगल सिंह
⏩उत्तर प्रदेश सहित देश में दिल दहला देने वाली हो रही बच्चियों के साथ दरिंदगी पूरे समझदार समाज के लिए शर्मनाक
⏩जिम्मेदार लोगों की वर्तमान कार्यशैली से समाज में नहीं बच पाएगी किसी भी बहन बेटी की इज्जत- शिवमंगल सिंह
⏩बिना बड़े सामाजिक, राजनैतिक व सरकारी बदलाव के नहीं बच पाएगी किसी भी बहन बेटी की इज्जत- शिवमंगल सिंह
⏩बहन बेटियों की इज्जत व जान बचाने के लिए समाज के हर समझदार व्यक्ति को ऑपरेशन विजय का देना होगा साथ- शिवमंगल सिंह
⏩खतरनाक व विनाशकारी रास्ते पर जा रहे मानव समाज को बचाने की कार्य योजना सिर्फ ऑपरेशन विजय के पास- शिवमंगल सिंह
उत्तर प्रदेश सहित देश में बड़े पैमाने पर मासूम, नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं के साथ लगातार हो रही भयानक एवं दिल दहला देने वाली दरिंदगी को गंभीरता से लेते हुए, गैर राजनैतिक “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा कि आज जहां हमारे समाज में लगातार भयानक से भयानक मासूम, नाबालिक एवं महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही हैं, वही जिम्मेदार लोग जो देश व समाज में बढ़ रही घटनाओं के लिए कारगर कदम उठाकर बचा सकते हैं, वह सिर्फ सत्ता में पहुंचने या सत्ता में बने रहने के लिए अपनी वास्तविक जिम्मेदारी से हटकर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर समाज की वास्तविक व समाज को खतरनाक रास्ते पर ले जाने वाली तस्वीर छिपाकर, आम जनता को भ्रमित करने वाले कार्य कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में बड़े पैमाने पर राजनैतिक, सामाजिक एवं सरकारी बदलाव की आवश्यकता है, बिना बड़े बदलाव के समाज में मासूम, नाबालिक एवं अन्य बहन बेटियों की इज्जत बचाया जाना मुश्किल है। उन्होंने देश के समझदार लोगों का आह्वान किया की गैर राजनीतिक देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को अपनी एक विशेष कार्य योजना के साथ जड़ से मिटाने का कार्य कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग का समाज हित में साथ दें। जिससे समाज के अंदर दिल दहला देने वाली या समाज को कलंकित कर देने वाली समाज में लगातार घट रही घटनाओं को रोका जा सके।