लखनऊ:-
प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रदेश के 4 सीनियर आईपीएस अफसरों तबादला किया है, जिनमे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को एडीजी (एटीसी) सीतापुर बनाया गया है और एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। यही नहीं आधी रात के बाद ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने का आदेश डीके ठाकुर को दिया गया, डीके ठाकुर ने आधी रात को ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है।
सूत्रों की माने तो दिवाली के ठीक एक दिन पहले लखनऊ के बंथरा में हुए जहरीली शराब कांड के चलते सुजीत पांडे को उनके पद से हटाया गया है। जानकारी के लिए आप को बता दें कि जहरीली शराब से अब तक 6 मौतें हो चुकी हैं,तकरीबन 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही हैं।
लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय को इस घटना के चलते निलंबित कर दिया गया है। लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह भी तत्काल प्रभाव से हटा दिये