Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / जल प्रबन्धन समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति सहित जिला पंचायत की समितियों की बैठक का आयोेजन।

जल प्रबन्धन समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति सहित जिला पंचायत की समितियों की बैठक का आयोेजन।


उन्नाव:-

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जल प्रबन्धन समिति की बैठक आज आहूत की गयी। श्री ओम प्रकाश, मा0 अध्यक्ष, जल प्रबन्धन समिति की अनुमति से बैठक प्रारम्भ करते हुए अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, उन्नाव ने बैठक में उपस्थित मा0 सदस्यों एवं अधिकारियों का स्वागत किया। श्री विनोद लोधी, मा0 सदस्य, जिला पंचायत ने कहा कि सर्वप्रथम अधिकारियों एवं मा0 सदस्य जिला पंचायत का परिचय हो जाये। जिस पर अधिकारियों एवं मा0 सदस्य, जिला पंचायत ने अपने-अपने परिचय से अवगत कराया। तत्पश्चात अपर मुख्य अधिकारी ने सदन में पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी। जिस पर सहमति व्यक्त की गयी। श्री ओम प्रकाश, मा0 अध्यक्ष, जल प्रबन्धन समिति ने कहा कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा ठकुराइन खेड़ा, सेढ़ूपुर विकास खण्ड- सुमेरपुर में श्री शिवशंकर के दरवाजे लगा हैण्ड पम्प रिबोर योग्य है का प्रस्ताव रखा गया था परन्तु हैण्ड पम्प का रिबोर नहीं कराया गया है न ही श्रीमती केेतकी रावत, मा0 सदस्य की ग्राम पंचायत भाऊमऊ में श्री लालमन के दरवाजे हैण्ड पम्प का रिबोर कराया गया है। जिस पर जिला पंचायतराज अधिकारी, उन्नाव ने हैण्ड पम्प रिबोर कराने का आश्वासन दिया। श्री ओम प्रकाष, मा0 अध्यक्ष, जल प्रबन्धन समिति ने कहा कि पुरैनी टंकी से खरजहरा मजरा अहिरनहार के पुरवा में फाल्ट हो गया है उसका सुधार कराया जाये।

मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत, उन्नाव ने अधिषाशी अभियन्ता, जल निगम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि समस्याओं को मिलकर हल करायें। श्री विनोद लोधी, मा0 सदस्य ने अवगत कराया कि विकास खण्ड सुमेरपुर के अन्तर्गत पुरवा ब्रान्च के अन्तर्गत मरौना माइनर से पाण्डेयपुर की पुलिया टूट गयी है, उसे ठीक कराया जाये।श्री ओम प्रकाश, मा0 अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि विकास खण्ड बीघापुर के अन्तर्गत शारदा नहर से जो माइनर रसूलपुर-धानी खेड़ा होते हुए निकलती है उस पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।जिसे जनहित में हटवाया जाना आवश्यक है। जिस पर अधिषाशी अभियन्ता, शारदा नहर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उक्त कार्यो का समाधान करने का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक मा0 अध्यक्ष के कक्ष में श्री उमाशकर, मा0 अध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें श्री विनोद लोधी, मा0 सदस्य ने कहा कि पी0एच0सी परसण्डा में ए0एन0एम0 नहीं है, ए0एन0एम0 की व्यवस्था की जाये। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने ए0एन0एम0 की व्यवस्था व्यवस्था कराने के लिए कहा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के विषय में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सभी वर्गो के लिए शादी अनुदान योजना के विशय में विस्तृत जानकारी से मा0 सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में चर्चा दौरान श्री बृजकिशोर, श्री मुकेश सिंह, श्री प्रवीण कुमार, श्री प्रवेश सिंह, श्री विकास मिश्रा, श्रीमती केतकी रावत, श्रीमती उपासना आदि मा0 सदस्य, जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्यायें सदन में रखी गयी। जिनका निराकरण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिला पंचायत की समितियों की बैठक में मुख्य रूप से अधिषाशी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-जल निगम, अधिषाशी अभियन्ता नलकूप, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिषाशी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड तथा श्री वी0के0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, श्री विन्दा प्रसाद शास्त्री आदि उपस्थित रहें।

संवाददाता: हिमांशू प्रजापति

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *