Breaking News
Home / खास खबर / जनपद में हद से ज्यादा बढ़ रहे है कोरोना के केस:- मण्डलायुक्त

जनपद में हद से ज्यादा बढ़ रहे है कोरोना के केस:- मण्डलायुक्त


जनपद में हद से ज्यादा बढ़ रहे है कोरोना के केस:- मण्डलायुक्त
मंडलायुक्त ने जिला चिकित्सालय की निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में बढ़ते कोरोना केसों पर जताई चिंता
पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई ना होने पर भी करदाई संस्था के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
निरीक्षण में अस्पताल प्रशासन को दिए उचित दिशा निर्देश
ललितपुर। मंडलायुक्त झाँसी सुभाष चन्द्र शर्मा जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए। जहां पर उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक कर जनपद की प्रगति रिपोर्ट जानी । इसके साथ ही उन्होंने कई सरकारी कार्यालयों जिला चिकित्सालय रेस्ट हाउस एवं गांवों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह कार्य प्रगति न होने पर असंतुष्टि जाहिर किया। जिसमें से जिला अस्पताल भी एक चिन्हित स्थान है । जहां उन्होंने पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं और तैनात स्टाफ की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई पर अपना असंतोष जताया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह के साथ कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जिला चिकित्सालय के बार्डों में ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है । हालांकि सिलेंडर द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता पर उन्होंने संतोष जताया । लेकिन अस्पताल के वार्डों में आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन का कार्य समय अवधि पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है जिस कारण बार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई पलंग तक नहीं हो पा रही है। बार्डों में पलंग के पास आक्सीजन सप्लाई की यंत्र केबल शोपीस बनकर रह गए हैं जिस पर मंडलायुक्त ने गहरी चिंता व्यक्त की साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि कार्यदाई संस्था के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए एवं पाइपलाइन सप्लाई को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कोरोना मरीज लगातार बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में हद से ज्यादा कोरोना मरीज बढ़ रहे है । प्रतिदिन लगभग आधा सैकड़ा से अधिक कोरोना मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं जो बेहद चिंता का विषय है। मरीज बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर लोग महामारी के प्रति जागरूक नहीं हैं । जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार महामारी ग्रसित होने से पूर्व उपयोग में लाई जाने वाली सावधानियां के बारे में लगातार बताया जा रहा है । इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हुए जिस कारण जनपद में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वयं ही इस महामारी पर अंकुश लगा सकता है यदि वह सावधानियां बरती तो महामारी पर अंकुश लग सकता है

About India Dainik

Check Also

बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *