Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / जट्टारी में हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला में जट्टारी में कराएं हस्ताक्षर

जट्टारी में हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला में जट्टारी में कराएं हस्ताक्षर


जट्टारी।ब्लॉक टप्पल में स्टेडियम की स्थापना हेतु छात्रनेता सौरभ चौधरी द्वारा चलाये जा रहे क्रमिक हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला में जट्टारी में चौधरी बलवेंद्र और सागर चौधरी की देख रेख में हस्ताक्षर कराएं गए जहां दर्जनों गांवों के लोगो ने वैनर पर हस्ताक्षर कर आंदोलन का समर्थन किया तथा कई कोचिग के छात्र-छात्राओं ने प्रोटेस्ट कर जनजागरण किया और हस्ताक्षर अभियान की हिस्सेदारी मजबूत करी। विनीत मालवीया ने बताया कि अधिकारियों और प्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के उपरांत जट्टारी और टप्पल में एक-एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और क्षेत्रीय युवा एकत्रीकरण का आयोजन कर आंदोलन को मजबूती प्रदान करी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से तरुण प्रताप सिंह,लक्ष्मण अत्री,कल्लू सिंह,कुसुम,रेखा,चंचल कुमारी,खुशबू चौधरी ,रामलाल वर्मा,श्याम सुंदर,नरेंद्र एथलेटिक्स, प्रवीन पंडित,उमेश कुमार,सौरब कुमार,दलवीर बाल्यान सहित आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …