Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / घाघरा के तराई क्षेत्रों में पुलिस संरक्षण में हो रहा है जमकर बालू खनन

घाघरा के तराई क्षेत्रों में पुलिस संरक्षण में हो रहा है जमकर बालू खनन


टिकैतनगर, बाराबंकी।

थाना टिकैतनगर क्षेत्र के तहसील रामसनेहीघाट के अंर्तगत सेमरी व बेलखरा ,खेता सराय के अलावा पीले बालू का खनन बादशाहनगर पसारा डाल मऊ में बालू माफिया में रोजाना खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। यही कारण है कि यहां पर बीते छह माह में हजारों बीघा नदी के किनारे का भूखंड तालाबों में तब्दील हो गया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिससे खनन माफिया के हौसले बुलंद है। घाघरा नदी के किनारे दिन रात  माफियाओं द्वारा खनन जोरों पर किया जा रहा। ग्रामीणों द्धारा सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस सूचना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस से सांठ गांठ करके कारोबारी इस धंधे को चला रहें है। इसके चलते सब कुछ जानकारी के बाद भी पुलिस मौन साध लेती है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …