सीतापुर:-
राजधानी के चंद किलोमीटर दूर जिला सीतापुर के तहसील बिसवां के थाना सकरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगाना में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व क्षेत्रीय प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है,जहां पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री व मजदूर सहित दो की 11000 वोल्टेज की लाइन गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण 11,000 वोल्टेज की लाइन के नीचे कराया जा रहा था, अब ऐसे में इन मजदूरों की मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को ठहराया जाए तो जरा सा भी गलत नहीं होगा।
इस निर्माण कार्य के चलते ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सवाल खड़े होते हैं कि आखिर 11,000 ओल्ड की लाइन के नीचे ही निर्माण क्यों कराया जा रहा था।
क्या ग्राम पंचायत में और कोई जमीन नहीं थी जहां पर शौचालय का निर्माण कराया जा सके?
क्या एक हो रहे निर्माण कार्य के दौरान कोई भी संबंधित अधिकारी जांच करने नहीं आए?
प्रशासन ने आखिर सामुदायिक शौचालय का निर्माण 11000 बिजली लाइन के नीचे किस आधार पर करवा दिया?
सूत्रों की माने तो इस निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान सस्ते मजदूरों के चक्कर में नाबालिक बच्चों को भी मजदूरी पर लगा लेते थे ग्राम प्रधान।
क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं, इतनी बड़ी घटना कैसे घटित हो गई यह जांच का विषय है।