Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / गूगल पर भिखारी सर्च करने पर दिखाई दे रहे पाक पीएम इमरान

गूगल पर भिखारी सर्च करने पर दिखाई दे रहे पाक पीएम इमरान


नई दिल्ली। कश्मीर में  370 में हुए बदलाव को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाक पीएम की फजीहत गूगल में भी हो रही है। गूगल सर्च इंजन पर भिखारी Bhikhari सर्च करने पर पाक पीएम इमरान खान की फोटो आ रही है।
गूगल इमेज में दिख रही इस फोटो में पाक पीएम इमरान खान हाथ में कटोरा लिए बैठे हैं। हालांकि, दिख रही फोटो एडिटेड है। इसमें इमरान खान भीख मांगने के लिए हाथ में कटोरा थामे हैं। फोटो को इस तरह एडिट किया गया है कि पाक पीएम इमरान खान सड़क किनारे बैठे किसी भिखारी की तरह नजर आ रहे हैं।
इमरान खान को भिखारी की तरह देखने के लिए गूगल इमेज सर्च में जाकर इंगलिश या हिंदी में भिखारी Bhikhari टाइप करना होगा। भिखारी टाइप करते ही गूगल में इमरान खान की कई तस्वीर सामने आ जाएंगी।
बता दें कि पाकिस्तान इनदिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इससे बाहर निकलने के लिए पाक पीएम इमरान खान हर एक हथकंडा अपनाने में जुटे हैं। इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए टूर पर टूर किए जा रहे हैं।

About admin

Check Also

CBI को महाराष्ट्र में किसी भी जांच के लिए राज्य सरकार से लेनी होगी इजाजत: उद्धव ठाकरे

🔊 पोस्ट को सुनें महाराष्ट्र:- उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को करारा झटका देते हुए …