Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / खैर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी डीएम/सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुनी फरियादियों की समस्याएं

खैर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी डीएम/सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुनी फरियादियों की समस्याएं


रभारी डीएम/सीडीओ अनुनय झा ने आज एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी के साथ खैर संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें।इसके साथ ही प्रभारी डीएम/सीडीओ श्री झा ने लेखपाल व कानूनगो को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि वे तहसील में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर निस्तारण करें तथा जो भी पात्र है,उसे शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ अवश्य दें जबकि खैर तहसील के संपूर्ण समाधान में भूमि विवाद, राशन, पेंशन आदि की समस्याए रहीं।इस मौके पर एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी,एसडीएम खैर अंजुम बी,डीडीओ एमपी मिश्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …