Breaking News
Home / बिहार / केन्द्रीय मंत्री के बिहार मे सरकार बदली तो पनपेंगे आंतंकी वाले बयान पर बवाल,माफ़ी मांगे भाजपा:RJD

केन्द्रीय मंत्री के बिहार मे सरकार बदली तो पनपेंगे आंतंकी वाले बयान पर बवाल,माफ़ी मांगे भाजपा:RJD


पटना:-

जानकारी के लिए आप को बता दें कि अभी हाल ही में चुनावी जनसभा में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय का विवादित बयान सामने आया था।

बिहार के महनार में जदयू प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी जनसभा में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही कहा कि सत्ता के लिए आरजेडी किसी से भी समझौता कर सकती है, निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे, कश्मीर से जिस आतंकवादी का सफाया किया जा रहा है वे आतंकी बिहार की धरती पर पनाह लेने लगेंगे, लेकिन ऐसा हम हरगिज होने नहीं देंगे।

 

साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन हम आने नहीं देंगे, हमारे देश के गृहमंत्री व देश के प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा हमारे जिम्मे सौंपी है।साथ ही सम्बोधन मे कहा कि हम तलवार से भी लड़ते हैं और हाथ से भी लड़ते हैं। हमारी सेना सीमा की सुरक्षा हथियार से करती है, तो हाथ से भी सीमा की सुरक्षा करती है। हथियार चलाने की पाबंदी लगी थी, तो हाथ को हथियार बनाकर चीन के छक्के छुड़ा दिया था हमारी सेना ने।

 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के इस बयान पर नाराजगी जताते हुये राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि एनडीए ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है,साथ आरोप लगते हुये कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गृह युद्ध कराना चाहते हैं। केंद्र कि इस भाजपा सरकार से कश्मीर संभल नहीं रहा और अब बिहार की जनता को आतंकी बता रहे हैं। भाजपा को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

About India Dainik

Check Also

लखनऊ: भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने धीरेन्द्र पाण्डेय, अपने कार्यकाल में पार्टी नए मुकाम पर ले जाएंगे: धीरेंद्र पांडे

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ:- लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला महामंत्री पद का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *