नई दिल्ली-
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए पानी के बकाया बिलों को माफ कर दिया है। इस स्कीम का लाभ उन्हें मिलेगा, जिनके घरों में फंक्शनल मीटर लगा है। इन उपभोक्ताओं ने 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाएं हैं वे इस स्कीम का लाभ उठाएगा। इन उपभोक्ताओं के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी की लेट फीस भी माफ कर दी गई है।
इस योजना के तहत, दिल्ली में E, F, G, H कैटेगरी के लोगों के 100 प्रतिशत बिल, 31 मार्च तक के माफ कर दिए गए। A, B कैटेगरी का 25 प्रतिशत बिल माफ होगा। C कैटेगरी का 50 प्रतिशत बिल माफ होगा। E, F, G, H कैटेगरी के तहत साढ़े 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा।