नईदिल्ली:-
अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का? एक बड़ा सवाल पूछा है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से. शनिवार शाम शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन स्थल से केवल 50 कदम पहले कपिल नाम के एक युवक ने दो हवाई फायर कर प्रदर्शनकारियों को डराने की कोशिश की. युवक को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में गोली कांड की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले गुरुवार को जामिया इलाके में एक स्कूली युवक ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार घट रही इस घटनाओं से दिल्लीवासी भी दहल से गए हैं.
अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए। https://t.co/sMg2BedUsJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020
दिल्ली में शाहीन बाग गोली कांड और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का. दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए’.
बता दें, शाहीन बाग में कथित तौर पर नाबालिग बताए जा रहे युवक ने दो हवाई फायर कर वहां सनसनी फैला दी. गिरफ्तार हुए युवक ने मीडिया के सामने बिना डरे कहा, ‘हमारे देश में किसी और की नहीं चलेगी केवल हिंदूओं की चलेगी’. वह 12वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले का नाम कपिल गुर्जर और दिल्ली के ही दल्लूपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है और वो भी हिंदू विचारधारा से प्रेरित है. युवक के किसी भी राजनीतिक और ऐसे ही किसी ग्रुप से कोई संबंध नहीं है लेकिन वह देश में हो रहे प्रदर्शन और ऐसी ही गतिविधियों से आहत एवं गुस्से में बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन इलाके से केवल 50 फीट दूर पुलिस बैरिकेट्स के पास युवक कपिल गुर्जर ने दो हवाई फायर किए. इससे भीड़ थोड़ी देर के लिए तीतर बीतर हो गई. बाद में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और पुलिस सरिता विहार थाने ले गई. वहां युवक से पूछताछ की जा रही है.