केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।सरकार इस योजना के तहत उन परिवारों को भी लाभ देने जा रही है जिनके पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं है।पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत समाज के अधिकतर परिवारों तक स्वच्छ ईंधन पहुंच गया है।
पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है। इस वजह से वह योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं।मंत्रालय ऐसे लोगों को भी उज्जवला से जोड़ने की तैयारी कर रहा है ताकि समाज के हर तबके तक रसोई गैस पहुंच सके।