लखनऊ:-
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव दसहरी के आवास से संचालित किसान रसोई घर मे पहुंच कर सामाजिक उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राम बाबू रस्तोगी ने जरुरत मन्दो को अपने हांथ से भोजन वितरित किया।
साथ ही इस लाकडाउन के सुरुआती दिनों से ही समस्त क्षेत्रो में राशन और भोजन आदि राहत सामग्री लगातार वितरित करते रहे हैं, ताकि कोई भी परिवार भूखा न सोये।
रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश के सभी संगठनों को मनीष जी से प्रेरणा लेनी चाहिए।