⏩किसान आंदोलन पर सरकार व विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, यह लड़ाई संसद में होनी चाहिए थी सड़कों पर नहीं
⏩सरकार व विपक्ष की विफलता ने किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया- शिवमंगल सिंह
⏩किसान कानून गलत नहीं सही सिर्फ संशोधन की आवश्यकता,स्वार्थी लोग किसानों को कर रहे भ्रमित- शिवमंगल सिंह
⏩देश का वर्तमान राजनैतिक सिस्टम सत्ता के लालच में देश को कर रहा बर्बाद- शिवमंगल सिंह
⏩सरकारें व विपक्ष अपने व्यक्तिगत स्वार्थों में देश की जनता को भ्रमित ना करें, देश की वर्तमान स्थित गंभीर- शिवमंगल सिंह
⏩भ्रष्ट व सिर्फ सत्ता की लालची राजनीतिक पार्टियों की पोल खोलने देश में बड़ा आंदोलन करेगा ऑपरेशन विजय-शिवमंगल सिंह
गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने देश में कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन का जिम्मेदार देश की सरकारों एवं देश के विपक्ष को मानते हुए कहा कि सरकारों व विपक्ष की पूरी तरह विफलता के कारण ही आज किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के संबंध में बनाए गए कानून गलत नहीं है, इनमें किसानों के हित में संशोधन की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह देश के सामने सरकारें विपक्ष को समाज विरोधी व विपक्ष सरकारों को समाज विरोधी बता कर देश व समाज को भ्रमित कर रहे हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग अति शीघ्र देश व समाज को सिर्फ सत्ता एवं निजी स्वार्थों के लिए काम कर रही राजनैतिक पार्टियों की पोल खोलने व भ्रष्ट एवं निष्क्रिय राजनीतिक सिस्टम को बदलने के लिए एक देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।