- बिसवां/सीतापुर:-
किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे सपाकार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी, पूर्व मंत्री कमलेश यादव व पूर्व विधायक निर्मल वर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को जिले के बिसवां कस्बे के रहमत पैलेस में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक निर्मल वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार हुसैन कादरी, डॉ शत्रोहन,कय्यूम कुरैशी,समेत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसानों कि मांगो को लेकर धरना देने के उद्देश्य से पहुंचे थे। लेकिन पुलिस द्वारा सभी को हिरासत में लेकर थाने में बिठा लिया गया तथा शाम को लगभग 4 बजे रिहा कर दिया गया।इस दौरान मीडिया कर्मियों को कोतवाली जाने से रोक दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में पूर्व मंत्री कमलेश यादव, जयकरण यादव,सय्यद कादरी,कय्यूम कुरैशी,सुनील वर्मा,अमित वर्मा,अनिल वर्मा,आदि शामिल रहे।
दूसरी ओर बिसवां तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर को उनके दर्जनों समर्थकों समेत हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया।
वहीं मोहल्ला काजी टोला में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी के नेत्तृत्व में सैकड़ों समर्थक तहसील परिसर में धरना व ज्ञापन देने के उद्देश्य से जा रहे थे कि पुलिस ने आकर रोक लिया तथा एसडीएम बिसवां ने उनके आवास पर ही ज्ञापन लिया।ज्ञापन के माध्यम से शमीम कौसर सिद्दीकी ने किसानों की समस्याओं एवं मांगो को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जाहिद नेता, नय्यर शकेब,अतहर नेता,इब्राहीम प्रधान,गजरू प्रधान,रामपाल भार्गव,फिरोज कौसर,कमर खान आदि समर्थक मौजूद रहे।
संवाददाता: शाहरुख सलमानी