⏩पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष
⏩समारोह को संबोधित करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा, कोविड-19 में डॉक्टरों, मीडियाकर्मियों एवं समाजसेवियों ने निभाई अहम भूमिका
⏩कोविड-19 महाआपदा को समझने में देश का शीर्ष सिस्टम हुआ फेल, देश लॉकडाउन कराकर देश के अंदर खड़ा किया आर्थिक संकट- शिवमंगल सिंह
कानपुर नगर के ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल के प्रांगण में “पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल” द्वारा आयोजित कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह में शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए, “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल द्वारा बहुत कम समय में बेहतर सफलता हासिल करने एवं कोविड-19 में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों, मीडिया कर्मियों एवं समाजसेवियों का उत्साह बढ़ाने हेतु आयोजित किए गए कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह के लिए, संपादक बृजभूषण यादव एवं उनके सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महाआपदा को बेहतर व सही तरीके से समझने में देश का शीर्ष सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ, जिसने देश लॉकडाउन जैसा आवश्यकता के विपरीत उठवा कर देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया।
उन्होंने कहा की कोविड-19 एवं देश लॉकडाउन से उत्पन्न हुई देश के अंदर गंभीर समस्याओं में वास्तविक समाज हित में बेहतर जिम्मेदारी डॉक्टरों, उनके सहयोगी मेडिकलकर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं समाजसेवियों ने निभाई। सम्मान समारोह में कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, ब्रज भूषण यादव (संपादक) पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल, विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष) ऑपरेशन-विजय, डॉ एम एल विश्वकर्मा (सीनियर मेडिकल अफसर) उर्सला, ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल के डॉ बी पी सिंह (प्रमुख अधीक्षक), डॉ दरक्खा परवीन (मैनेजर) डॉ कंचन लता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ रुचि शर्मा, डॉ कजली गुप्ता, डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ मंजू सचस, डॉ शिवानी सिंह, डॉ शालक रावत, डॉ कल्पना चतुर्वेदी, डॉ सौरभ सक्सेना (पैथोलॉजिस्ट) डॉ आर जी गौतम (इंचार्ज पैथोलॉजिस्ट), डॉ जे पी सिंह, डॉक्टर स्नेहा, डॉ सुधा गुप्ता, डॉ ज्योति पांडे, डॉ क्यूबा डॉ अर्पिता बाजपेई, डॉ रश्मि पांडे, डॉक्टर सुमन सुधा, अनिल सिंह चौहान (संपादक) यस यम यस ऑफ यूपी न्यूज़ चैनल, उमाशंकर त्यागी (संपादक) दैनिक देश टाइम्स, अभिषेक (संपादक) केएनपी 18 न्यूज़, विपिन यादव (ब्यूरो चीफ) केएनपी 18 न्यूज़, रिचा अग्निहोत्री (रिपोर्टर) पारस प्रेम, अनिल द्विवेदी (सीनियर रिपोर्टर) पारस प्रेम, ऋषि कश्यप (वरिष्ठ नेता) कांग्रेस, गिरीश चंद यादव (पदाधिकारी) ऑपरेशन-विजय, मोहम्मद जीशान (अल्मुनियम व्यापारी), अभिषेक पांडे (पदाधिकारी) ऑपरेशन-विजय बृजमोहन प्रजापति (पदाधिकारी) ऑपरेशन-विजय सहित बड़ी संख्या में ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल के मेडिकल एवं सफाई कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में मीडिया एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।