*⏩कानपुर देहात फतेहपुर कुढरा की घटना में 112 पुलिस संदिग्ध, बोली हमारा काम सिर्फ घटनास्थल पर आना,अपराधियों को पकड़ना नहीं*
*⏩कानपुर देहात के ग्राम फतेहपुर कुढरा में माफियाओं के कहर पर पहुंचे विवेश यादव 112 पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक*
*⏩ कानपुर देहात फतेहपुर कुढरा में,माफियाओं का कहर महिलाओं के फाडे कपड़े,लोगों को किया घायल, विवेश यादव के हस्तक्षेप पर FIR दर्ज*
*⏩विवेश यादव के हस्तक्षेप पर फतेहपुर कुढरा के शुभम यादव,सत्यम यादव,शिवम यादव,राजबहादुर एवं हरिओम पर संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा*
*⏩फतेहपुर कुढरा घटना के अपराधियों पर कार्रवाई में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात एवं थानाध्यक्ष रूरा का आभार- विवेश यादव*
कानपुर देहात के अकबरपुर रनिया विधानसभा में आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार विधायक प्रत्याशी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेश यादव द्वारा अपने विशेष अभियान के तहत बनाई गई ग्राम कमेटियों की रिपोर्ट पर लगातार कार्रवाई चल रही है।
जिसके तहत दिनांक- 01 दिसंबर 2021 को अकबरपुर रनिया विधानसभा के ग्राम फतेहपुर कुढरा में गांव के दबंग एवं कई घटनाओं को अंजाम दे चुके, एक यादव परिवार द्वारा दूसरे कमजोर यादव परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया व घायलों को बचाने आई उनके घर की महिलाओं के भी कपड़े फाड़ कर समाज को कलंकित करने वाली घटना को अंजाम दिया।
जिसकी जानकारी जब विवेश यादव को अपनी ग्राम कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई तो वह तत्काल अपनी टीम के साथ पीड़ित व घायल परिवार से मिलने पहुंचे।
जहां उनकी घटना में लीपापोती कर रही 112 पुलिस के कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात एवं थानाध्यक्ष रूरा को घटना से अवगत कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी। जिसमें पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात एवं थाना अध्यक्ष रूरा द्वारा पीड़ित परिवार के सहायता में तत्काल कदम उठाया गया व ग्राम फतेहपुर कुढवा घटना के दोषी शिवम यादव, शुभम यादव, सत्यम यादव, हरिओम यादव पुत्र फतेह बहादुर एवं राजबहादुर पुत्र सिपाही लाल के खिलाफ थाना- रूरा कानपुर देहात में मुकदमा अपराध संख्या-0376, धारा- 323, 504, 506, 147, 148, 354 (ख) जैसी संगीन धाराओं में पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया।
अपने पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए विधायक प्रत्याशी विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) ने कहा की आम जनता पर कहर बरसाने वाले अपराधी समाज के दुश्मन हैं, और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितने भी बड़े नेताओं एवं अधिकारियों से अपने संबंध रखते हो, आज फतेहपुर कुढरा की घटना इसका उदाहरण है, जिसमें ग्राम कमेटी के पदाधिकारियों की सूचना पर हम ने मौके पर पहुंचकर दोषी हमलावरों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करवाकर सख्त कार्रवाई हेतु कदम उठाया है।
वही पीड़ित परिवार की महिला सदस्य कोमल यादव ने बताया कि हमारे घर के सदस्यों पर हमारे गांव के ही अपराधियों ने अवैध हथियारों से जानलेवा हमला किया, जिसमें हमारे घर के लोग गंभीर घायल हुए व बचाने आई हमारे घर की महिलाओं के भी अपराधियों ने कपड़े फाड़ दिए। जिसमें विवेश यादव आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी अकबरपुर रनिया विधानसभा द्वारा मौके पर पहुंचकर सत्यता को समझने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात कर हमारे परिवारिक सदस्य संगीता देवी पत्नी राजेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है।
हमें व हमारे पूरे पीड़ित परिवार को विवेश यादव जी की टीम पर पूरा भरोसा है, कि वह हमें न्याय दिलवाएगे।