भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छता को लेकर भारी शोर शराबा व अनर्गल प्रचार किया जा रहा है जबकि वास्तविकता कुछ और है इसी स्थिति को बयाँ करने के लिये आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने अपनी पार्टी सहयोगियों के साथ किशनपुर स्थित मरघट के पास व अमीर निशाँ क्षेत्र में दौरा किया दोनों स्थानों पर कचड़े और गंदगी के दर्शन हुये विवेक बंसल ने कहा की भौतिक रूप से सत्यापन करके ही स्वच्छता अभियान की सफलता का आकलन किया जा सकता है झूठे प्रचार से जनता को बरगलाया तो जा सकता है लेकिन संतुष्ट नहीं किया जा सकता भाजपा सरकार बयान बाज़ी से तो जनता को खुश रखती है लेकिन वास्तविक धरातल पर कोई ऐसा कार्य नज़र आता है जिसका उल्लेख किया जा सके I इस अवसर पर उनके सहयोगियों में विमलेश देवी पार्षद, डा०ओमवीर सिंह,बिजेंद्र सिंह बघेल, तल्हा अबरार,नितेश कुमार,नवेद खान,अनिल चौहान, रामेश्वर दयाल सविता,पिंकू बघेल,नईम अहमद, नौशाद मिर्ज़ा,शाहिद खान,ज़िहान अहमद,आसिम अहमद,सतीश बघेल,उर्फ़ी, कामिल आदि थे I
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …