Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / कई बच्चों वाले परिवारों की तुलना में इकलौती संतान वाले परिवारों का खानपान कम पौष्टिक

कई बच्चों वाले परिवारों की तुलना में इकलौती संतान वाले परिवारों का खानपान कम पौष्टिक


कहते हैं कि इकलौते बच्चे ज्यादा प्यार दुलार से बिगड़ जाते हैं।एक नए अध्ययन का दावा है कि ऐसे बच्चों की सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है।उन्हें मोटापे का 7 गुना ज्यादा खतरा हो सकता है क्योंकि कई बच्चों वाले परिवारों की तुलना में इकलौती संतान वाले परिवारों का खानपान कम पौष्टिक पाया गया है। अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता चेल्सिया क्रैच ने कहा न्यूट्रीशन पेशेवरों को छोटे बच्चे वाले परिवारों को खान-पान के संबंध में सलाह देने से पहले परिवार और बच्चों के प्रभाव पर भी गौर करना चाहिए।इससे ना सिर्फ पौष्टिक खानपान में मदद मिलेगी बल्कि ऐसी आदत के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सकेगा। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इकलौती संतान वाले परिवारों की तुलना में कई बच्चे वाले परिवारों के आहार को ज्यादा स्वास्थ्यकर पाया।

About admin