समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से हलचल जोरों से थीं, कि पार्टी में कुछ बड़ा फेरबदल हो सकता है। यह कयास इसलिए लगाया जा रहे थे क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आए दिन हर रोज किसी न किसी बड़े नेता के साथ मीटिंग कर रहे थे।
आज समाजवादी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बड़ी मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच लगातार 1 घंटे तक बातचीत हुई,जिसके बाद गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों की माने तो दोनों नेताओं के बीच मुलाकात सूबे में होने वाले आगामी उपचुनाव में गठबंधन को लेकर हुई है।
ओमप्रकाश राजभर 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन किया था, जिसके बाद राजभर को योगी सरकार में मंत्री बना दिया गया, लेकिन भाजपा में रहते हुए भी राजभर ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे। जिसके चलते भाजपा अपनी रणनीति के हिसाब से लोकसभा चुनाव के बाद राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
साथ ही योगी मंत्रिमंडल में अनिल राजभर का कद बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया जिसके चलते अनिल राजभर और भी बेचैन थे,जिसकी वजह से उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पहुंचे जिससे राजभर समाज के वोट में सेंध लगने से रोका जा सके।