कानपुर:-
⏩रोजगार भर्ती शिविर में कई प्राइवेट कंपनियों के निदेशक भर्ती हेतु करेंगे साक्षात्कार- शिवमंगल सिंह
⏩ऑपरेशन विजय के रोजगार भर्ती शिविर में बिना पढ़े से लेकर उच्च शिक्षित सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासी आमंत्रित- शिवमंगल सिंह
⏩ऑपरेशन विजय के रोजगार भर्ती शिविर में रोजगार भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क व मध्यस्थ विहीन- शिवमंगल सिंह
गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को, अपनी एक विशेष कार्य योजना द्वारा जड़ से मिटाने हेतु लगातार 2011 से कार्य कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा देश व समाज की वर्तमान हालात में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु अपने साथ जुड़े प्राइवेट व लिमिटेड कंपनियों के सम्मानीय निदेशकों से समाज हितार्थ कदम के तहत सीधी भर्ती “ऑपरेशन-विजय” के मंडल कार्यालय- 88 बी, इस्पात नगर पार्ट-02, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश में प्रत्येक रविवार, शिविर लगाकर साक्षात्कार एवं भर्ती करने का प्लान बनाया।
जिसके तहत प्रथम रोजगार भर्ती शिविर दिनांक:-13 सितंबर 2020, दिन- रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया जाएगा।
जिसमें भर्ती के इच्छुक उत्तर प्रदेश के निवासी बिना पढ़े से लेकर उच्च शिक्षित वर्ग के उम्र 18 से 55 वर्ष तक के लोग अपने निवास प्रमाण पत्र व शैक्षिक योग्यता के स्वयं हस्ताक्षरित फोटो कॉपी व 02 फोटो के साथ साक्षात्कार व भर्ती हेतु सादर आमंत्रित हैं।
ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा आयोजित रोजगार शिविर भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार से लेकर भर्ती तक की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क व मध्यस्थविहीन है।
भर्ती के इच्छुक बेरोजगार लोग सीधे ऑपरेशन-विजय के कंट्रोल रूम नंबर-7379176666 या 8573046666 पर संपर्क कर बताए हुए समय पर कोविड-19 बचाव प्रक्रिया अपनाते हुए मंडल कार्यालय आ सकते हैं।