⏩ऑपरेशन विजय ने कोरोना फाइटरों को एक विशेष सम्मान समारोह में दिया “ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020 मेडल व प्रमाण पत्र
⏩ऑपरेशन विजय द्वारा कोरोना फाइटरों के सम्मान में दिए गए ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020 को देश के बुद्धिजीवियों ने बताया ऐतिहासिक
⏩ऑपरेशन विजय द्वारा आयोजित कोरोना फाइटर्स एवं समाजसेवी सम्मान समारोह में प्रदेश एवं देश की पहुंची बड़ी हस्तियां
⏩देश की जनता वर्तमान भ्रष्ट, निष्क्रिय व समाज को तोड़ने वाले राजनैतिक तंत्र को तौबा कर, चाहती है नया विकल्प- शिवमंगल सिंह
⏩देश के वर्तमान भ्रष्ट व निष्क्रिय सिस्टम को मिटाने, व नए आधुनिक एवं सर्व समाज हितार्थ सिस्टम को को बनाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा- शिवमंगल सिंह
गैर राजनैतिक देश स्तरीय अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा देश में आई भयानक महामारी कोविड-19 में अहम भूमिका निभाने वाले 70 लोगों को “कोरोना फाइटर्स एवं समाज सेवी सम्मान समारोह” में “ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन-विजय ने कोरोना फाइटर्स एवं समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आज हमारा समाज बहुत तेजी से खतरनाक बुराइयों की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है, जिसे बचाने के लिए जिस तरह से आप सभी ने सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक खतरनाक रूप लेकर आई कोरोना महामारी से बिना अपनी जान की परवाह किए संघर्ष किया। उसी तरह से देश में व्याप्त वा लगातार बढ़ रही सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए संघर्ष कर अपने, अपने परिवार व अपने समाज को बचाना है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग देश के वर्तमान भ्रष्ट, निष्क्रिय व समाज को तोड़ने वाले राजनैतिक एवं अन्य तंत्रों को मिटाने व देश के अंदर एक आधुनिक एवं सर्व समाज हितार्थ तंत्र को बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है, जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी इज्जत व शकुन से जिंदगी जी कर, इस धरती से अंतिम विदाई ले सके।
कोरोना फाइटर्स एवं समाज सेवी सम्मान समारोह के कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कानपुर मंडल प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे समाज में नशा एक भयानक सामाजिक बुराई व समाज के लिए अभिशाप है। जिसके कारण ही अन्य बड़े पैमाने पर सामाजिक बुराइयां का जन्म होता हैं। जिसे हर हालत में रोकना होगा।
ऑपरेशन-विजय द्वारा आयोजित कोरोना फाइटर्स एवं समाज सेवी सम्मान समारोह में ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020 से सम्मानित होने वाले कोरोना फाइटर्स एवं समाजसेवियों में सुधीर कुमार यादव (अध्यक्ष) स्काई हेल्प ऑर्गेनाइजेशन, हरियाणा, विजय शंकर यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भारती सेवा संस्थान सोनभद्र, मधु कुमार यादव (एडवोकेट) उपाध्यक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन, कानपुर भोजन बैंक (टीम), ऋषि कश्यप (प्रदेश सचिव) कांग्रेस, अरविंद कुमार कटियार (जिलाध्यक्ष) आम आदमी पार्टी कानपुर, पुष्पेंद्र यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) कानपुर देहात, अकील अहमद उर्फ पट्टा (समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ) कानपुर देहात, कैलाश सिंह भदोरिया (समाजसेवी) कानपुर देहात, बंटू यादव (जिला अध्यक्ष) शिवसेना, कानपुर। अनिल सिंह चौहान (संपादक), राजेश कुमार दोहरे (संपादक), अखिलेश आनंद (संपादक), राघवेंद्र सिंह चौहान (संपादक), उमाशंकर त्यागी (संपादक), ब्रजभूषण यादव (संपादक) शरद शर्मा (सह संपादक) पप्पू यादव (प्रदेश संवाददाता), विपिन यादव (ब्यूरो चीफ), राकेश शर्मा (सीनियर एग्जीक्यूटिव), सौरभ शुक्ला (ब्यूरो चीफ), कांति शरण निगम (चीफ एडिटर), अनिल कुमार (संवाददाता), सौरभ मिश्रा (ब्यूरो चीफ), ज्ञान सिंह (वरिष्ठ संवाददाता), दीपक गौड़ (रिपोर्टर), मयंक सैनी (कैमरामैन), आलोक मिश्रा (लोकभारती), अभिषेक कठेरिया (पत्रकार), अभिषेक कुशवाहा (रिपोर्टर), पंडित संतोष कुमार पांडे (वरिष्ठ पत्रकार), मुकेश यादव (पत्रकार), रिचा अग्निहोत्री (पत्रकार), अंकित गौड़ (पत्रकार), सागर यादव )एडवोकेट), मनीष शर्मा (एडवोकेट), श्रीमती उमा देवी (एडवोकेट), सुधीर कुमार यादव (समाजवादी पार्टी), अनूप यादव (सपा), बृज किशोर यादव (उपनिरीक्षक), इंद्रसेन श्रीवास्तव (समाजसेवी), कमलेश कुमार सक्सेना, प्रखर पाठक (मैनेजर), प्रेम शंकर पासवान, मोहम्मद जीशान, बृज मोहन प्रजापति, दिनेश कुमार (हलवाई), पंकज दीक्षित (जिलाध्यक्ष), ऑपरेशन विजय, मनोज कुमार (जिला अध्यक्ष) ऑपरेशन विजय, गिरीश चंद (नगर अध्यक्ष दक्षिण) के अलावा कोविड-19 में एक वीडियो शेयर कर अहम भूमिका निभाने वाली एक साल की बच्ची सूर्यवी को भी “ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020” से शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष “ऑपरेशन-विजय” ने सम्मानित किया।
ऑपरेशन-विजय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिव मंगल सिंह {आई.पी.}, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन-विजय, सुचेता सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), वी के सिंह (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), प्रियंका यादव (एडवोकेट), कानूनी सलाहकार सहित भारी संख्या में ऑपरेशन- विजय के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।