⏩ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों को सूखा मेवा बटवाने का किया फैसला
⏩कोविड-19 के साथ-साथ देश में बढ़ रही प्रदूषण की समस्या के कारण देशवासी दीपावली में पटाखे से करें परहेज-शिवमंगल सिंह
⏩खुशियों के पर्व दीपावली में अपने अपने परिवार व अपने समाज की खुशियों के लिए अपने अंदर की एक बुराई त्यागें- शिवमंगल सिंह
गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए एक विशेष कार्य योजना के साथ चलाए जा रहे “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने पदाधिकारियों, सदस्यों व शुभचिंतकों में विशेषकर मीडिया बंधुओं सभी नगर प्रदेश एवं देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दीपावली में अपने पदाधिकारियों शुभचिंतकों एवं सदस्यों को मिठाई की जगह सूखे फल के गिफ्ट पैकेट बटवाने का फैसला किया।
जिसके तहत “ऑपरेशन- विजय” के मंडल कार्यालय इस्पात नगर कानपुर में गिफ्ट पैकेट बटवाने के लिए ऑपरेशन विजय के कानपुर मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीमें रवाना करते समय बताया कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ वर्तमान समय में देश के अंदर प्रदूषण एक गंभीर समस्या के तहत समस्त देशवासियों को खुशी के त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर पटाखे या अन्य कोई भी ऐसा सामान इस्तेमाल करने से परहेज करें, जिससे प्रदूषण बढ़ने व बच्चों एवं घर के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की स्थिति ना हो।
उन्होंने देशवासियों से यह भी कहा, कि खुशी के पावन पर्व पर अपने अपने परिवार व अपने समाज के लिए अपने अंदर खुद एक बुराई पहचानते हुए उसका समाज हित में त्याग करें।